नई दिल्ली, NOI ऑनलाइन डेस्क : NRA CET 2022: कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सरकारी नौकरी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। राज्य मंत्री ने बताया कि कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन अगल वर्ष की शुरूआती दिनों में किया जा सकता है। सीईटी का आयोजन इससे पहले इसी वर्ष के आखिर में किया जाना था, लेकिन पूरे देश में फैली महामारी के मद्देनजर इसका आयोजन नहीं किया जा सका।

आईएएस अधिकारियों के लिए ई-बुक सिविल लिस्ट 2021 लांच किये जाने के अवसर डॉ. सिंह ने मंगलवार, 6 जुलाई 2021 को कहा कि सरकारी नौकरी भर्ती की इच्छा रखने वाले युवाओं की सुविधा के दृष्टिकोण से सीईटी मंत्रालय का एक अग्रणी कदम है, यह अन्य प्रतियोगियों के साथ-साथ दूर-दराज और दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे युवाओं के लिए बड़ा वरदान साबित होगा। इसके साथ ही, राज्य मंत्री ने कहा कि उनका ऐतिहासिक सुधार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गहरी और संवेदनशील चिंता और देश भर में युवाओं को समान अवसर और समान अवसर प्रदान करने की उनकी उत्सुकता की एक झलक है।

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में ग्रुप बी (नॉन-गजेटेड) और ग्रुप सी (नॉन-टेक्निकल) पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण के तौर पर कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन एक नई राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) द्वारा किये जाने की घोषणा केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा वर्ष 2020 के बजट भाषण के दौरान की गयी थी। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी से सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) का गठन किया जा चुका है।

एनआरए सरकारी क्षेत्र में उन नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्ट करने के लिए सीईटी का आयोजन करेगा जो कि वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के माध्यम से भर्ती की जाती है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement