वाराणसी, NOI : पूर्वांचल में मौसम का रुख बदलाव की ओर है और लगातार बारिश और बादलों के बाद सुबह ठंडक का असर होने लगा है। जल्‍द ही यह असर गुलाबी ठंडक में बदल जाएगा। हालांकि, उससे पूर्व बादलों की सक्रियता का दौर बना रहेगा और ठंडी व नमी युक्‍त हवाओं से लोगों को उमस से राहत मिलेगी। आसमान साफ होने के बाद दिन में धूप हुई तो उमस में भी इजाफा होगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंडक का असर होगा तो दिन में धूप बारिश को दूर करेगी। अब माह भर से भी कम समय तक मानसूनी सक्रियता का दौर रहना है। ऐसे में लौटता मानसून स्‍थानीय परिस्थितियों की वजह से ही बूंदाबांदी करा सकता है। 

मंगलवार की सुबह आसमान साफ रहा और दिन चढ़ा तो बादलों की मामूली सक्रियता में इजाफा हुआ। सुबह ठंडी हवाओं का भी रुख रहा और वातावरण में सुबह ठंडक का असर लोगों को राहत भी देता रहा। सुबह आठ बजे बादलों की ओट से धूप ने चोट की तो सूरज की तल्‍खी का असर भी हुआ और नौ बजे तक बाहर मेहनत करने वाले पसीना- पसीना भी होते रहे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा तो थोड़ी राहत भी लोगों को गर्मी से‍ मिलेगी।  

बीते चौबीस घंंटों में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्‍यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 83 फीसद और न्‍यूनतम 69 फीसद दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वांचल और आसपास बादलों की सक्रियता बनी हुई है। जबकि बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं पूर्वांचल तक आने से बादलों की सक्रियता भी बढ़ा रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बादलों की सक्रियता तो होगी लेकिन नमी की कमी होने से बारिश में कमी आएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement