नई दिल्ली, NOI: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जलियांवाला बाग स्मारक के सरकार के पुनर्निर्माण को 'शहीदों का अपमान' करार दिया। राहुल गांधी बोले कि केवल वो व्यक्ति ही जो शहादत का अर्थ नहीं जानता वह इस तरह का अपमान कर सकता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को राष्ट्र को समर्पित करने की बात कही गई थी, जिसपर पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने हमला बोला है।

कार्यक्रम के दौरान मोदी ने स्मारक में संग्रहालय दीर्घाओं का डिजिटल उद्घाटन भी किया। इस कार्यक्रम में परिसर के उन्नयन के लिए सरकार द्वारा की गई कई विकास पहलों को भी प्रदर्शित किया गया। बता दें कि सरकार के इस कदम से सोशल मीडिया पर भी नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं, स्मारक के पुनर्निर्माण पर सोशल मीडिया पर चल रही एक रिपोर्ट को टैग करते हुए, गांधी ने ट्वीट किया, 'केवल एक व्यक्ति जो शहादत का अर्थ नहीं जानता, वह जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान कर सकता है।'

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement