NOI,(Rajasthan DElEd Exam 2021): राजस्थान शिक्षा विभाग ने राजस्थान डीएलएड परीक्षा 2021 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। पीटीईटी और एसआई की परीक्षा के कारण डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी है।

नए शेड्यूल के अनुसार, डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन 2 सितंबर से 21 सितंबर, 2021 तक किया जाएगा। प्रत्येक दिन परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगी। द्वितीय वर्ष की परीक्षा का संचालन प्रत्येक दिन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक किया जाना है। जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में हिस्सा लेना है, वे राजस्थान एजुकेशन डिपार्टमेंट के ऑफिशियल ट्वीटर पेज पर विजिट कर रिवाइज्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने विषय और पेपर के अनुसार परीक्षा तिथि और समय की जांच कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले, डीएलएड पहले वर्ष की परीक्षा 2 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित की जानी थी। जबकि, दूसरे वर्ष की परीक्षा का आयोजन 2 सितंबर से 11 सितंबर तक किया जाना था। हालांकि, अब विभाग ने परीक्षा को लेकर रिवाइज्ड प्रोग्राम जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि PTET और SI परीक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।

प्री डीएलएड परीक्षा आज

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन आज, 31 अगस्त को किया जाना है। परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 27 अगस्त से उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य के सभी जिलों में निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को कोविड-19 गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करना होगा। प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जून, 2021 से शुरू की गई थी। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जुलाई, 2021 थी।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement