अफगान राष्ट्रपति गनी बोले- तालिबान 100 सालों में भी सरकार से आत्मसमर्पण नहीं करा सकता
काबुल (अफगानिस्तान), NOI : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को कहा कि तालिबान अगले सौ वर्षों में भी अफगान सरकार को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर नहीम कर सकता। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में हुई एक कैबिनेट बैठक में गनी ने यह भी कहा कि तालिबान और उसके समर्थक देश में वर्तमान रक्तपात और विनाश के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मुहिब ने कहा कि तालिबान के क्षेत्र विस्तार का मतलब यह नहीं है कि अफगान उनका स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने क्षेत्रों की रक्षा के लिए तैयार हैं। मुहिब ने यह भी बताया कि सात ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर जल्द ही अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों को सौंपे जाएंगे जो चल रहे संघर्ष को नियंत्रण में लाने में मदद करेंगे।
इस बीच, देश के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में 200 से अधिक तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। दूसरी ओर, तालिबान ने दावा किया कि उसने इसी अवधि में छह और जिलों पर कब्जा कर लिया है। अफगान कमांडो बलों के कम से कम 10,000 सदस्य देश भर में तालिबान को खत्म करने में लगे हुए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments