India Coronavirus Cases: केरल में रिपोर्ट हुए 30 हजार मामलों के कारण देश में फिर बढ़े केस, 40,000 पार पहुंची संख्या
नई दिल्ली,NOI: भारत में केरल के चलते पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। हालांकि, एक दिन के लिए यह संख्या घटी, जब मंगलवार को देश में 30 हजार की लपेट में मामले दर्ज हुए। हालांकि, अब एक बार फिर कोरोना के केस में उछाल दर्ज की गई है। पूरे देश में जहां कोरोना के मामले 41 हजार की लपेट में है तो सिर्फ केरल में ही 30,000 से ऊपर मामले रिपोर्ट किए गए हैं। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 30,941 मामले सामने आए थे। अब वहीं, बुधवार को को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 41,965 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 33,964 रही।vvv
भारत में बढ़े कोरोना के मामलों के पीछे केरल की खराब स्थिति का पूरा हाथ है। केरल को भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है। देखा जाए तो बीते दिन केरल में 30,203 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 42 हजार के लगभग में मामलों की सूचना दी। यानी तकरीबन केरल से ही अधिकतर मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 20,687 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments