राजविंदर सिंह भट्टी बने बीएसएफ में एडीजी, 1990 बैच के हैं आईपीएस अधिकारी
नई दिल्ली, NOI: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को सीमा सुरक्षा बल का नया एडीजी नियुक्त किया है। राजविंदर सिंह भट्टी बिहार कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी पद की शोभा भी बढ़ा रहे थे। वह अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए काम करेंगे। राजविंदर सिंह भट्टी चार साल यानी 30 सितंबर, 2025 तक प्रतिनियुक्ति के आधार पर एडीजी बीएसएफ रहेंगे। केंद्र सरकार ने बीएसएफ में उनके पदस्थापन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही बिहार सरकार को उन्हें विरमित करने के लिए पत्र लिखा है।
वहीं, इससे पहले 1988 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के 29वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। करीब 3 दशक पहले उनके पिता प्रकाश सिंह भी इस पद पर रह चुके हैं। पंकज सिंह के पिता और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक रह चुके हैं। उन्हें कई पुलिस सुधारों के लिए जाना जाता है। प्रकाश सिंह 1993-94 तक बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) रहे। वह पद्मश्री से सम्मानित हैं। 58 साल के पंकज सिंह इससे पहले बीएसएफ के स्पेशल डीजी के रूप में कार्यरत थे। बता दें कि बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय मोर्चों पर 6,300 किलोमीटर से अधिक की रक्षा करता है। बीएसएफ में करीब 2.65 लाख जवान हैं।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने 1988 बैच के IPS संजय अरोड़ा (तमिलनाडु कैडर) और बालाजी श्रीवास्तव (एजीएमयूटी कैडर) को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का नया प्रमुख नियुक्त किया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments