कानपुर : एक दिन में बढ़ा 111 मेगावाट लोड, चरमरा गई पूरे शहर की बिजली व्यवस्था
कानपुर, NOI : उमस भरी गर्मी में भीषण बिजली संकट कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। लोड बढऩे से फीडर ट्रिप होने, फीडर ब्रेकडाउन होने और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। एक दिन में लोड 111 मेगावाट बढ़ कर 689 मेगावाट पहुंच गया। वहीं फाल्ट व शटडाउन से 25 सबस्टेशनों के 12 लाख उपभोक्ता प्रभावित रहे। बिजली आपूर्ति न होने से लोगों का बुरा हाल रहा। मेंटीनेंस, पेड़ों की छटाई व अन्य कार्यों के लिए भी कई घंटे आपूर्ति बाधित रही।
केबल बाक्स में फाल्ट होने से दहेली सुजानपुर सबस्टेशन के केडीए कालोनी फीडर की आपूर्ति सुबह 6.50 बजे से 10 बजे तक बाधित रही। फीडर ब्रेकडाउन होने से वाजिदपुर सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में पूर्वाह्न 11.05 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक बिजली गुल रही। पेड़ों की छटाई के लिए जलसंस्थान सबस्टेशन के हर्ष नगर फीडर की डेढ़ घंटा तो अशोक नगर फीडर की आपूर्ति 11.40 बजे से 1.20 बजे तक बाधित रही। एबीसी लाइन में फाल्ट व ट्रांसफार्मर में तेल लीक होने बारादेवी में बिजली गुल रही। लाइन टूटने से गोविंद नगर फीडर की आपूर्ति दो घंटे बंद रही। बर्रा-2 फीडर का शटडाउन लिया गया। ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए नवीन नगर सबस्टेशन से एक घंटे बिजली बंद रखी गई। सुजातगंज सबस्टेशन के हरिहर धाम फीडर की आपूर्ति रात 2.30 से सुबह 8.20 बजे तक बाधित रही। अन्य क्षेत्रों में में घंटों बिजली संकट बना रहा।
उपभोक्ता लगातार केस्को की हेल्पलाइन पर बिजली न आने की शिकायत करते रहे।
- 578 मेगावाट लोड था चार जुलाई को
- 689 मेगावाट लोड रहा पांच जुलाई को
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments