मेरठ में लुटेरी दुल्हन समेत उसका फर्जी परिवार गिरफ्तार, हरियाणा से यूपी तक कईयों को लगा चुकी है चूना
मेरठ NOI : बुधवार को परतापुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके फर्जी परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग के पास तीन लड़कियां हैं, जो उनकी शादी कराने की एवेज में रकम लेता है। शादी करने के बाद दुल्हन घर की ज्वैलरी और सामान लेकर भाग जाती है। हाल में इस गैंग ने रोहतक के प्रवीण से दो लाख की रकम लेकर फर्जी शादी करा दी। दस दिन बाद दुल्हन नकदी और ज्वैलरी लेकर भाग गई।
ऐसे हुई गिरफ्तार
हरियाणा के रोहतक निवासी प्रवीण की शादी परतापुर के संदीप ने अपनी साली से 16 जून को कराई थी। संदीप ने शादी कराने के लिए प्रवीण से दो लाख की रकम वसूली। ससुराल जाने के बाद दुल्हन बीमारी का बहाना बनाकर रोहतक से मेरठ आ गई थी। उसके बाद वापस नहीं गई। एसआइ अष्ठवाल ने बताया कि प्रवीण की शिकायत पर पुलिस काफी दिनों से काम कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने रिठानी में छापा मारकर लुटेरी दुल्हन पूजा निवासी छोटा हसनपुर, उसके फर्जी जीजा पिंटू निवासी शोभापुर, फर्जी बहन रेखा निवासी रिठानी और फर्जी भाई दर्शन निवासी भमोरी सरधना तथा प्रमोद निवासी रिठानी को गिरफ्तार कर लिया।
ये आरोपित अभी भी फरार
पुलिस ने बताया कि प्रवीण की तरफ से मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताया कि पूजा के लिए रिश्ते की तलाश करने वाला रिठानी का संदीप अभी पुलिस पकड़ से दूर बना हुआ है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश डाल रही है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद उसके ठीकानों की जानकारी की जा रही है।
हरियाणा और यूपी में कर चुकी है वारदात
लुटेरी दुल्हन हरियाणा से लेकर यूपी में शादी करके फरार होने की वारदात को अंजाम दे चुकी है। पूछताछ में आरोपितों ने अभी तक पूरी वारदात की जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि अभी तक तीन लूट की जानकारी मिल पाई है। हो सकता है कि इन लोगों ने और वारदातों को अंजाम दिया हो।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments