नई दिल्‍ली, NOI: अगर आपके पास 1 लाख रुपए हैं और उन्‍हें 1 साल के लिए Fixed Deposit में लगाना चाहते हैं तो आपको Equitas Small Finance Bank में ज्‍यादा ब्‍याज मिल सकता है। इसमें आपकी मदद Google Pay करेगा। क्‍योंकि Google Pay ने अपने ग्राहकों को FD Account खोलने में मदद के लिए फिनटेक कंपनी के साथ करार किया है। इससे ग्राहकों को FD के नए ऑफर भी मिलेंगे।

Equitas Small Finance Bank के मुताबिक Google Pay के जरिए उसके पास FD खाता खोलने पर बैंक 1 साल का एफडी खाता खोलने देगा। इस बैंक से FD कराने पर सालाना 6.35 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। बैंक ने बताया कि Google Pay के जरिए खाता खोलने के लिए ग्राहक को कोई सेविंग बैंक खाता भी खोलने की जरूरत नहीं है।

कैसे खुलेगा FD Khata

Equitas Small Finance Bank के मुताबिक उसके यहां दूसरे बैंकों की तरह पैसा सुरक्षित रहेगा। क्‍योंकि RBI के निर्देश पर यहां भी ग्राहकों की 5 लाख रुपए तक जमा बीमा कवर के अंतर्गत है। Google Pay से FD बुक करने के लिए Equitas Bank में 'Business and bills' segment में जाना होगा।

खाता खोलने का तरीका

ग्राहक को Business and Bills सेगमेंट में जाने के बाद रकम सेलेक्‍ट करनी होगी।

इसके बाद FD का टेन्‍योर।

साथ ही KYC भी देनी होगी।

फिर Google Pay से पेमेंट करना होगा।

मैच्‍योरिटी पर क्‍या

बैंक ने बताया कि मैच्‍योरिटी पर एफडी में लगा मूलधन और ब्‍याज दोनों को ग्राहक के Google pay से लिंक बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यहां ग्राहक को पूरा ब्‍योरा मिल जाएगा। अगर उन्‍हें रकम पहले निकालनी है तो वह भी आसान है।

Paytm पेमेंट सर्विस को करेगी अलग

इस बीच, डिजिटल भुगतान और वित्तीय कंपनी Paytm अपने भुगतान सेवा से जुड़े कारोबार को अलग कर नई सहायक इकाई पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लि. के अंतर्गत लाने पर विचार कर रही है। शेयरधारकों को मंजूरी के लिये भेजे गये नोटिस से यह जानकारी मिली है। कंपनी ने इसकी मंजूरी शेयरधारकों से मांगी है। इसके लिये असाधारण आम बैठक 23 सितंबर को बुलायी गयी है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement