पीएम मोदी आज इंटरनेशनल क्लाइमेट समिट 2021 को संबोधित करेंगे, हाइड्रोजन पावर पर रहेगा फोकस
नई दिल्ली, NOI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 को संबोधित करने जा रहे हैं। शिखर सम्मेलन भारत के आने वाले हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र और भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए हाइड्रोजन पावर पर ध्यान केंद्रित करेगा। पीएम के अलावा, इंडिया इंक के शीर्ष प्रतिनिधि, वैश्विक ऊर्जा उद्योग, मोटर वाहन उद्योग और भारत और यूरोप के उच्च पदस्थ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में बोलेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और बिजली मंत्री राज कुमार सिंह भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
15 अगस्त को, प्रधान मंत्री मोदी ने राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन (NHM) के शुभारंभ की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार का उद्देश्य भारत को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाना है। बता दें कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बढ़ती चिंताओं और ऊर्जा क्षेत्र में गेम-चेंजर के रूप में हाइड्रोजन की क्षमता, देशों के लिए निम्न-कार्बन अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक बेहतर प्रयास हो सकता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments