ई दिल्ली, NOI : केंद्रीय मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल के साथ मंत्रियों के विभागों में भी काफी परिवर्तन किए गए हैं। हालांकि ज्यादातर बड़े मंत्रियों के विभाग यथावत रहे हैं। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, एस.जयशकंर, निर्मला सीतारमण, अर्जुन मुंडा जैसे स्मृति ईरानी जैसे कद्दावर मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिन मंत्रियों के विभाग बदले हैं या नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके अनुसार मनसुख मांडविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं। जानें किसे कौन सा विभाग दिया गया है...

वैष्णव को रेल और सिंधिया को उड्डयन  

नौकरशाह से नेता बने अश्विन वैष्णव को रेल मंत्री बनाया गया है। मांडविया के पास रसायन एवं उवर्रक मंत्रालय की भी जिम्मेदारी रहेगी। जबकि वैष्णव को संचार, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना तकनीक (आइटी) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई सूचना में दी गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के नए नागरिक उड्डयन मंत्री होंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement