Ind vs Eng 4th Test Live: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, क्रेग ओवरटन पवेलियन लौटे
नई दिल्ली, NOI: ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश करने वाला प्रदर्शन किया। भारत ने कप्तान विराट कोहली और निचले क्रम के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर की पारी के दम पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 53 रन बना लिए थे। टेस्ट मैच के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 62 रन बना लिए थे। क्रीज पर इस समय डेविड मलान और ओली पोप टिके हुए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड फिलहाल भारत से 129 रन पीछे है।
इंग्लैंड की पहली पारी, नहीं चले जो रूट
बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआत झटके दिए और पहले रोरी बर्न्स को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो फिर हसीब हमीद को शून्य पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उमेश यादव ने टाप फार्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 21 रन के स्कोर पर बोर्ड कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। क्रेग ओवरटन को उमेश यादव ने 1 रन पर पवेलियन भेज दिया।
भारत की पहली पारी, 191 रन पर आल-आउट हुई टीम इंडिया
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन क्रिस वोक्स की अतिरिक्त उछाल भरी गेंद को वो समझ नहीं पाए और अपना कैच 11 रन बनाकर बेयरस्टो को थमा बैठे। केएल राहुल को राबिन्सन ने 17 रन पर पगबाधा आउट किया। पुजारा ने इस टेस्ट की पहली पारी में निराश किया और वो 4 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों लपके गए। इस पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रहाणे की जगह जडेजा आए, लेकिन 10 रन बनाकर वो भी क्रिस वोक्स की गेंद पर रूट के हाथों कैच आउट हुए
भारतीय कप्तान विराट कोहली 50 रन बनाकर ओली राबिन्सन की गेंद पर कैच आउट हो गए। टीम के उप-कप्तान रहाणे का बल्ला फिर नहीं चला और वो 14 रन बनाकर क्रेग ओवर्टन की गेंद पर आउट हो गए। रिषभ पंत का बल्ला फिर नहीं चला और वो 7 रन पर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों पर 57 रन बनाए और क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए जबकि उमेश यादव ने 10 रन बनाए। सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने चार, ओली राबिन्सन ने तीन जबकि एंडरसन और ओवर्टन ने एक-एक विकेट लिए।
भारत की टीम-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज
इंग्लैंड की टीम-
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ओली पाप, जानी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली राबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments