Ind vs Eng: उमेश यादव ने माना टीम इंडिया से हुई बड़ी गलती, इंग्लैंड के खिलाफ कर दी ये चूक
नई दिल्ली, NOI आनलाइन डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कनिंग्स्टन ओवल में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने महज 62 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के 5 विकेट गिरा दिए थे वाबजूद टीम ने 290 रन का स्कोर खड़ा कर 99 रन की बढ़त हासिल की। दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने माना कि टीम इंडिया के गलती हुई।
उमेश ने वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, "आप कह सकते हैं क्योंकि जिस तरह से हमने दिन की शुरुआत की थी और शुरुआती 40 मिनट के भीतर ही दो विकेट हासिल कर लिए। मुझे लगता है कि इसके बाद हमारे प्रदर्शन में गिरावट आई और हमने महज 7 या 8 ओवर में ही कुछ 40 रन के आसपास खर्च कर दिए।"
आगे उन्होंने कहा, "इसका नतीजा यह हुआ कि बल्लेबाज वापसी करने में कामयाब हुए और लय हासिल कर ली। जब गेंद स्विंग और स्पिन नहीं हो रही थी तो हमने देखा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की। हमने भी गलती हुई जो चीजों के कसकर रखने में कामयाब नहीं हो पाए। दो विकेट गंवाने के बाद उन्होंने बीच के खेल में काफी सारे रन बनने दिए। वैसे इसके बाद भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की और जान लिया कि कैसे गेंदबाजी करनी है।"
भारत ने पहली पारी में टास हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक के दम पर 191 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने जवाब में 52 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए 290 रन बनाए। ओली पोप और क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए अर्धशतक जमाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए थे। रोहित शर्मा 20 जबकि केएल राहुल 22 रन बनाकर खेल रहे थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments