नई दिल्ली, NOI:l फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने नंदिता महतानी के साथ सगाई कर ली हैl इस प्रकार की खबरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl दरअसल दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही हैl दोनों ताजमहल के सामने एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैंl इसके अलावा नंदिता महतानी के हाथ में हीरे की अंगूठी भी नजर आ रही हैl इसके चलते इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने सगाई कर ली हैl हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया हैl

तस्वीरों में विद्युत जामवाल को वाइट कलर की शर्ट-पैंट पहने देखा जा सकता हैl इसके अलावा उन्होंने स्पोर्ट्स शूज भी पहन रखे हैंl वहीं नंदिता महतानी ने वाइट कलर की टी-शर्ट और कलरफुल शॉर्ट ड्रेस पहन रखी हैl इसके अलावा उन्होंने भी जूते पहन रखे हैंl दोनों ने भी चश्मा लगा रखा हैl नंदिता महतानी ने एक बैग ले रखा हैl साथ ही उन्होंने ज्वेलरी और घड़ी भी पहन रखी हैl

नंदिता महतानी फैशन डिज़ाइनर हैl वह काफी लोकप्रिय हैl विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी के अफेयर की इसके पहले भी खबरें आती रही हैंl हालांकि दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की हैl अब तस्वीरों से यह स्पष्ट हो रहा है कि दोनों साथ में हैl विद्युत जामवाल फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl


नंदिता महतानी ने कई शो के लिए ड्रेस डिजाइन किए हैl इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हुई हैl नंदिता महतानी ने संजय कपूर से शादी की थीl बाद में उनका उनसे तलाक हो गया थाl संजय कपूर ने बाद में करिश्मा कपूर से शादी की थीl बाद में संजय कपूर से करिश्मा कपूर ने भी तलाक ले लिया था।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement