राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को लेकर IAF का विमान की इस हफ्ते बाड़मेर में माक इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली, NOI : भारतीय वायुसेना (IAF) का एक विमान इस हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लेकर राजस्थान के बाड़मेर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर माक इमरजेंसी लैंडिंग करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मंत्री इस सप्ताह बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3.5 किलोमीटर लंबी पट्टी का उद्घाटन करेंगे। क्योंकि यह वायुसेना के लड़ाकू विमानों और अन्य विमानों की आपात लैंडिंग को संभालने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि यह भारत का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग है जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के विमानों की आपात लैंडिंग के लिए किया जाएगा।
इससे अक्टूबर 2017 आइएएफ (IAF) के लड़ाकू जेट और परिवहन विमानों ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर माक लैंडिंग की थी। ताकि यह दिखाया जा सके कि ऐसे राजमार्गों का उपयोग आइएएफ विमानों द्वारा आपात स्थिति में लैंडिंग के लिए किया जा सकता है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन आता है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवाई पट्टी विकसित करने के लिए आइएफ अधिकारियों के साथ समन्वय में काम किया।
बता दें कि बाड़मेर के अलावा दे भर में कम से कम 12 राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार किए जा रहे हैं ताकि आपातकालीन स्थिति में वायुसेना के विमानों द्वारा उन्हें हवाई पट्टी के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। बताया गया है कि 12 राष्ट्रीय राजमार्गों के जिन हिस्सों को हवाई पट्टी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें तैयार किया जा रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments