लखनऊ, NOI: यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आप अपना खुद का कारोबार कर सकते हैं। इसके लिए आपको न केवल निश्शुल्क प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि आपको आर्थिक मदद भी दिलाई जाएगी। युवाओं के लिए अगरबत्ती बनाने का उद्योग फायदे का सौदा हो सकता है। कम लागत में अगरबत्ती का उद्योग लगाकर युवा अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। 

ऐसे मिलेगा प्रशिक्षणः प्रशिक्षण के लिए युवाओं को जिले के जिला खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय या फिर जिला उद्योग कार्यालय से संपर्क करना होगा। जहां आपको न केवल प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि निर्माण के लिए प्रयोग होने वाली मशीनों की जानकारी भी मिलेगी। 

कितनी मिलेगी आर्थिक मददः प्रशिक्षण प्राप्त युवा जिला उद्योग केंद्र, जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय से संपर्क कर प्रशिक्षण उपरांत आर्थिक मदद ले सकते हैं। स्वरोजगार के लिए युवाओं को कम ब्याज दरों में अनुदानित लोन भी दिया जाता है। दो लाख से 10 लाख रुपये तक लोन जिला स्तर पर और उससे ऊपर को लोन प्रदेश स्तर के कार्यालय से मिलता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भी आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए युवाओं को लगातार प्रेरित भी किया जा रहा है।

निर्माण और विपणन का ज्ञानः स्वरोजगार के लिए स्थापित होने वाली लघु इकाई में होने वाले उत्पादों के निर्माण और उसके विपणन की जानकारी भी युवाओं को दी जाती है। बड़े उद्योगों के प्रतिनिधि और व्यवसायी युवाओं को पूरी जानकारी देते हैं। 

लघु उद्योगों के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से सहायता दी जाती है। एक लाख रुपये की लागत में अगरबत्ती उद्योग को आसानी से लगाया जा सकता है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवा रोजगार कर सकते हैं। कोई भी युवा उद्योग की जानकारी के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। -एलके नाग, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement