नई दिल्ली, NOI: ओवल टेस्ट मैच में भारत को जो जीत मिली उसमें पूरी टीम का योगदान था, लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन जरा सा हट कर रहा। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा व शार्दुल ठाकुर प्रमुख रहे और खास तौर पर शार्दुल ने तो गेंद व बल्ले दोनों से खूब प्रभावित किया। अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए शार्दुल ठाकुर ने कहा कि, कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वह इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में खेलेंगे, वह टीम के लिए प्रभाव पैदा करना चाहते थे।

बीसीसीआइ टीवी पर बात करते हुए शार्दुल ठाकुर ने कहा कि, ये शानदार अहसास था जिस दिन मुझे पता चला कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में खेल रहा हूं। इसके बाद मैंने इस मैच में अपना एक प्रभाव डालने की योजना बनाई और मैं इसमें सफल भी रहा। मैं भारतीय टीम की जीत के लिए काफी उपयोगी रहा और टीम की जीत में योगदान दिया। मैच के आखिरी दिन जीत के रूप में जो परिणाम आया मैं उससे काफी खुश हूं और मुझे गर्व है कि मैंने टीम के लिए इस मैच में 100 से ज्यादा रन बनाए साथ ही तीन विकेट भी लिए।

शार्दुल ठाकुर ने कहा कि, 'मेरा हमेशा से मानना था कि मुझमें बल्लेबाजी करने की क्षमता है। मुझे नेट्स पर बल्लेबाजी करने का पर्याप्त मौका मिलता है और ये काफी छोटी चीज है जो मैं नेट्स में करता हूं।' आपको बता दें कि, शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 36 गेंदों पर 57 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 60 रन का योगदान दिया था। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लिश टीम 210 रन पर आल-आउट हो गई और उसे 157 रन से शानदार जीत मिली। इस जीत के बाद टीम इंडिया फिलहाल टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement