नई दिल्ली, NOI: CAPF MO Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र सीमा बलों (सीएपीएफ) के मेडिकल ऑफिसर सेलेक्शन बोर्ड (एमओएसबी) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा भर्ती विज्ञापन के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सीएपीएफ (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स) में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड-इन-कमांड), स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट), मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) और डेंटल सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट) के कुल 533 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।


आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी के भर्ती पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 को शुरू होनी है और उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के समय सामान्य वर्ग, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भरना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व कर्मचारी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गयी है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement