गोरखपुर, NOI : वाराणसी के रास्ते गोरखपुर से प्रयागराज के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस चलने की उम्मीद जग गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग के प्रस्ताव पर परिचालन विभाग ने न सिर्फ ट्रेन संचालन को लेकर गहन मंथन शुरू कर दिया है, बल्कि मंडल कार्यालयों से सुझाव भी मांगा है। मंडल कार्यालयों से मिले सुझाव को आधार मानकर ट्रेन का समय, मार्ग और ठहराव आदि का निर्धारण शुरू हो जाएगा।

गोरखपुर से सुबह रवाना होकर रात को प्रयागराज रामबाग से वापस आ जायेगी ट्रेन

रेलवे प्रशासन इस ट्रेन को सुबह पांच बजे से संचालित करने की योजना तैयार कर रहा है। ताकि, ट्रेन रात नौ से दस बजे तक वापस गोरखपुर भी वापस आ सके। छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जाएगा। जानकारों के अनुसार गोरखपुर से छूटने वाली ट्रेन देवरिया, भटनी, बेल्थरारोड, मऊ, औड़िहार, वाराणसी में ठहराव दिया जाएगा। दोपहर तक प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचने के बाद यह ट्रेन अपराह्न गोरखपुर के लिए वापस हो जाएगी।

फिलहाल रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से प्रयागराज के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या और आने वाले खर्च की समीक्षा भी शुरू कर दी है। इस ट्रेन के चल जाने से गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाले सैकड़ों लोगों की राह आसान हो जाएगी। लोग गोरखपुर से सुबह रवाना होकर दोपहर तक प्रयागराज पहुंच जाएंगे। प्रयागराज पहुंचे लोगों को दोपहर बाद सीधी ट्रेन मिल जाएगी। उन्हें दूसरी ट्रेनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अभी यह ट्रेनें जाती हैं प्रयागराज

दरअसल, उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण नगरी होने के बाद भी गोरखपुर और प्रयागराज के बीच कोई ट्रेन नहीं चलती है। प्रयागराज के रास्ते चौरीचौरा एक्सप्रेस चलती है लेकिन वह कानपुर अनवरगंज तक जाती है। एक तो उसका समय सही नहीं है, ऊपर से कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता। दूसरी ट्रेन दादर एक्सप्रेस है, उसका भी कंफर्म टिकट नहीं मिलता है। ऐसे में संगम स्नान और हाईकोर्ट जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नई ट्रेन को लेकर रेलवे के इस प्रयास ने लोगों को उत्साह बढ़ा दिया है। वे ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे हैं।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement