गोरखपुर में बदमाशों का दुस्साहस, सिनेमा रोड पर टप्पेबाजी, बेतियाहाता में लूटी चेन
गोरखपुर, NOI : सिनेमा रोड पर युवक को झांसा देकर टप्पेबाज 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची कैंट पुलिस बैंक व घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरा फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश कर रही है। रात में बाइक सवार बदमाशों ने बेतियाहाता में महिला की चेन छीन ली थी।
यूनियन बैंक में जमा करने आया था रुपये
राजघाट के टीपी नगर का रहने वाला सुनील कपड़े की दुकान पर काम करता है। सिनेमा रोड स्थित यूनियन बैंक की शाखा में वह 35 हजार रुपये जमा करने आया था। गेट पर मिले दो युवकों ने कपड़े में लिपटी कागज की गड्डी सुनील को पकड़ाते हुए बताया कि इसमें पांच लाख रुपये हैं। कुछ इमरजेंसी आ गई है, तुम अपने पास मौजूद रुपये मुझे दे दो। तब तक यह रुपये अपने पास रखो। लौटकर आने पर ब्याज समेत रुपये लौटा दूंगा। लालच में आकर सुनील ने टप्पेबाजों को अपने पास मौजूद 35 हजार रुपये दे दिए। एक घंटे बाद भी उनके न लौटने पर सुनील ने कपड़ा खोलकर देखा तो उसमें कागज की गड्डी थी। इस पर सूचना पुलिस को दी, इससे पहले बाइक सवार बदमाशों ने आवास विकास कालोनी निवासी राजेंद्र पाल की पत्नी रीता पाल की चेन छीन ली थी।
सब्जी लेकर पति के साथ घर लौट रही थीं रीता
रुस्तमपुर से सब्जी लेकर पति के साथ बाइक से वह घर लौट रही थीं। कालोनी के बाहर पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन छीन ली। वारदात के बाद बदमाश मुंशी प्रेमचंद पार्क की तरफ निकल गए। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
कच्ची बेचवाने का आरोपित गिरफ्तार
ईंट-भट्टे पर मिलावटी शराब (कच्ची) बेचवाने के आरोपित मां ब्रिक्स फील्ड ईंट भट्ठा के मालिक संतोष प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांच माह पहले शराब बरामद होने पर पुलिस ने दो लोगों को जेल भेजा था।
मार्च 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हरपुर-बुदहट पुलिस को सूचना मिली थी कि मिया पकड़ी गांव में स्थित भट्ठे पर कच्ची शराब बनाकर बेचने के साथ ही दूसरी जगह भेजा जाता है। चौकी प्रभारी सोनबरसा बाबू आशीष तिवारी ने छापा डालकर टैक्टर, यूरिया व शराब शराब पकड़ा था। उस समय पकड़े गए दो लोगों को जेल भेजा गया था जबकि एक आरोपित बनाए गए भट्ठा मालिक फरार थे। चौकी प्रभारी ने संतोष प्रजापति को सिसवा माइनर से गिरफ्तार किया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments