नई दिल्ली,NOI: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो केबीसी 13 (कौन बनेगा करोड़पति 13) में हर दिन नए कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान के दम पर किस्मत आजमाते हैं और रकम जीतकर जाते हैं। हाल ही में केबीसी 13 में असम के एक टीचर तुषार भारद्वाज पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने अमिताभ बच्चन के शो को शानदार अंदाज में खेल और अच्छी खासी रकम भी जीती।

लेकिन तुषार भारद्वाज ने उस समय केबीसी 13 ही हॉट सीट को छोड़ने का फैसला किया जब अमिताभ बच्चन ने उनसे 50 लाख रुपये के लिए सवाल किया। तुषार भारद्वाज ने केबीसी में 80 हजार रुपये के सवाल के लिए अपनी दो लाइफ 'ऑडियंस पोल' और 'फ्लिप द क्वेश्चन' का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के शो में शानदार गेम खेला और 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहे।

तुषार भारद्वाज 25 लाख रुपये को जीतने के लिए अपनी आखिरी लाइफलाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' का भी इस्तेमाल कर लिया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे 50 लाख रुपये के लिए सवाल किया, जिसका तुषार भारद्वाज जवाब नहीं दे सके और उन्होंने शो को वहीं छोड़ने का फैसला किया। 50 लाख रुपये के लिए जो सवाल अमिताभ बच्चन ने तुषार भारद्वाज से पूछा तो वह मशहूर फिल्मकार दादासाहेब फाल्के से जुड़ा हुआ था।

अमिताभ बच्चन ने जो सवाल पूछा वह यह था कि दादासाहेब फाल्के ने किस फिल्म में पहली बार दुर्गाबाई कामत से अभिनय करवाया था, जिससे वह भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री बन गईं?

इस सवाल के 4 ऑप्शन थे:

A) सत्यवान सावित्री

B) मोहिनी भस्मासुर

C) लंका दहन

D) गंगावतरण

इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन- B) मोहिनी भस्मासुर था। हालांकि तुषार भारद्वाज 50 लाख के इस सवाल को देने में असमर्थ रहे और उन्होंने कोई रिस्क लिए बिना शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया। जिसके साथ ही वह केबीसी 13 से 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहे।



0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement