औरैया : इंटरनेट मीडिया पर आइजी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित पुलिस ने पकड़ा
कानपुर, NOI : इंटरनेट मीडिया पर पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) कानपुर परिक्षेत्र को जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट डालने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) के साथ पुलिस को यह सफलता गुरुवार को मिली है। आरोपित से कई असलहे, जिंदा कारतूस, एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है। उसने बताया कि वह फेसबुक पर फेक आइडी बना लोगों को डराने-धमकाने का काम करता है।
चार जुलाई को इंटरनेट मीडिया पर राहुल सोनी नाम के एक युवक ने आइजी कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी देने का एक पोस्ट वायरल किया था। इसके बाद जांच शुरू हुई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कोई सफलता न मिलने पर पुलिस ने संबंधित आइडी की पड़ताल सर्विलांस के जरिए कराई, जिससे पोस्ट डाली गई थी। एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बुधवार को बिधूना थाने के उप निरीक्षक भागीरथ सिंह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। इस दौरान दिबियापुर नहर मार्ग पर एक संदिग्ध कार को रुकवाने पर चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा तो उसे दबोचा गया।
उसने अपना नाम कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बा अंतर्गत मालवीय नगर निवासी सत्यपाल वर्मा का पुत्र सचिन वर्मा बताया। उसके पास से चार तमंचे 315 बोर, दो पिस्टल .32 बोर, 12 कारतूस जिंदा 315 बोर व .32 बोर और चार खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुए है। साथ ही दो स्मार्ट मोबाइल फोन, एक फर्जी कूट रचित शस्त्र लाइसेंस, दो रबर की मुहर, बैंक पासबुक व चेक बुक और एटीएम कार्ड भी मिला। आरोपित कई मामलों में वांछित था। उसने पुलिस को बताया कि राहुल सोनी उसका चचेरा भाई है। किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। राहुल को सबक सिखाने के लिए उसकी फर्जी आइडी बनाकर यह पोस्ट की थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक भागीरथ सिंह , शैलेष पांडेय, संदीप सिंह, कांस्टेबल लालू प्रसाद, देव शर्मा, भूपेंद्र कुमार, एसओजी से उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, जितेंद्र सिंह, सिपाही राहुल दुबे, धर्मेंद्र शर्मा, अजय गुप्ता, आकाश, विवेक कुमार, प्रभात मणि त्रिपाठी, दीपक कुमार व धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।
युवतियों से दुष्कर्म के बाद वायरल करता था अश्लील वीडियो : आरोपित ने बताया कि वह फेक आइडी बनाकर लोगों को डराता-धमकाता है। इसके अलावा युवतियों से दुष्कर्म करने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर देता है। पीडि़ता व उसके स्वजन को जान से मारने की धमकी देता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments