The Kapil Sharma Show: 'धर्मेंद्र' कृष्णा अभिषेक ने 'ड्रीम गर्ल' अर्चना पूरन सिंह का जानें क्यों उड़ाया मजाक, देखें मजेदार वीडियो
नई दिल्ली, NOI: द कपिल शर्मा शो के कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह की शानदार कॉमेडी देखने को मिली हैl अर्चना पूरन सिंह शो के सेट पर वीडियो बना रही हैl इस दौरान सभी शो को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैl कृष्णा अभिषेक इस दौरान अर्चना पूरन सिंह के साथ मस्ती करते नजर आते हैंl वीडियो में भारती सिंह कहती हैं कि कृष्णा अभिषेक पे चेक को लेकर शिकायत कर रहे हैंl
कृष्णा इस अवसर पर संतरा खाते नजर आते हैंl वह कहते है, 'आज बहुत हार्ड वर्क किया है, एंट्री भी कराई थीl डांस करके यह सब पैसे लेते हैंl' इसके बाद वह कहते हैं कि भारती सिंह ने कड़ी मेहनत की है लेकिन किकू शारदा को ही पैसे मिले हैंl कृष्णा आगे कहते है, 'यह गलत बात हैl एक आर्टिस्ट इतनी मेहनत कर रहा हैl एक ने डांस करके उड़ायाl ऐसे नहीं चलताl' किकू कुछ कहने वाले होते हैं तभी कृष्णा अभिषेक उन्हें गले लगा लेते हैंl
सुमोना चक्रवर्ती भी वीडियो में नजर आ रही हैl वह कहती हैं कि उनकी उनके सोने का समय हो गया हैl रात के 11:00 बजे गए हैंl इसके पहले के वीडियो में कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह पर आरोप लगाया था कि वह जानबूझकर उनके साथ वीडियो बनाती हैं ताकि इंस्टाग्राम पर उनसे फैंस बढ़ सकेl वह यह भी कहते हैं कि वह अर्चना पूरन सिंह के लिए इंस्टाग्राम पर शर्ट भी उतार सकते हैंl
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments