Weather Forecast: दिल्ली में आज बारिश के आसार, 3 दिनों तक जम्मू-उत्तराखंड सहित इन राज्यों में बरसेंगे मेघा
नई दिल्ली, NOI: देश का मौसम लगातार बदल रहा है। कहीं भारी बारिश तो कहीं पर बाढ़। मानसूनी बारिश के चलते कहीं मौसम सुहाना है तो कहीं पर बिगड़ गया है। प्रत्येक दिन मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। 9-12 सितंबर तक गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि, सुबह से मौसम बना हुआ है। एनसीआर में बादल छाए हुए हैं। वहीं सुबह-सुबह उत्तर भारत में स्थित चंडीगढ़ में बारिश दर्ज की गई है। तो आइए जानते हैं कि आपके राज्य का मौसम का ताजा हाल क्या है।
पश्चिम मध्य प्रदेश में बना हुआ एक चक्रवाती सर्कुलेशन
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, एक चक्रवाती सर्कुलेशन पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों पर बना हुआ है। अगले 3 दिनों के दौरान इसी क्षेत्र में इसके बने रहने की संभावना है। इसके लिए देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले तीन तक उत्तराखंड, जम्मू और हिमाचल में जमकर होगी बारिश
इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि 10-11 सितंबर के दौरान दक्षिण हरियाणा, दक्षिण-पश्चिम यूपी में भारी गिरावट के साथ बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा अगले 3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
केरल में 12 सितंबर के बाद होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, 11 सितंबर तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कम बारिश होगी, लेकिन उसके बाद 12 सितंबर से भारी बारिश दर्ज होगी। साथ ही 13 सितंबर को कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग भारी बारिश की संभावना बन रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments