युवाओं में दिखी फायर फाइटर बनने की ललक, 70 से अधिक ने ली ट्रेनिंग
अलीगढ़, NOI: अलीगढ़ का दमकल विभाग युवाओं को फायर फाइटर बना रहा है। गभाना के अग्निशमन केंद्र पर 70 से ज्यादा युवा ट्रेनिंग ले चुके हैं। यहां बाकायदा उन्हें आपात स्थिति से निपटने और फायर विभाग के उपकरणों को चलाना सिखाया जा रहा है। इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। युवा रुचि के साथ इसमें भाग ले रहे हैं।
गभाना के अग्निशमन केंद्र पर 24 लोगों का तीसरा बैच भी समाप्त हुआ
गभाना के अग्निशमन केंद्र पर 24 लोगों का तीसरा बैच भी समाप्त हो चुका है। इनमें 22 पुरुष व दो महिलाएं भी हैं। इन्हें मिलाकर कुल 70 से ज्यादा लोग ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को लिखित, हौज ड्रिल व अन्य उपकरणों को चलाए जाने की परीक्षा कराई गई। इसमें सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं को आग लगने की आपात स्थित से निपटने के गुर सिखाए गए। फायर उपकरणों का इस्तेमाल करना सिखाया गया। युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था। इनमें सीखने की ललक दिखी। युवाओं का कहना है कि यह प्रशिक्षण जरूरी है ताकि समय पड़ने पर मुसीबतों का सामना कर सकें।
आगे भी जारी रहेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
एफओ विवेक कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। जिले में संचालित विभिन्न प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयां, स्कूल, कालेज, हास्पिटल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि के मालिकों से अनुरोध है कि सभी अपने यहां नियुक्त कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनिंग पाने के लिए प्रतिभाग कराएं, ताकि संस्थानों में अग्नि दुर्घटना की रोकथाम की जा सके। आग लगने की दशा में स्थापित अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग कर जानमाल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके। प्रशिक्षित रहने से किसी भी आपात स्थिति से निपटने में हम सक्षम होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अग्निशमन केंद्र बन्नादेवी पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments