NOI , आजमगढ़ : शहर और ग्रामीण क्षेत्र के हर श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिन्होंने बिजली कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा करने की नहीं सोची। ऐसे उपभोक्ताओं पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। जिले में दो लाख, 32 हजार, 481 ऐसे उपभोक्ता (नेवर पेड उपभोक्ता) हैं। एक लाख रुपये से ऊपर के बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ दो दिन के अंदर कार्रवाई शुरू जाएगी।

सरकारी विभागों को छोड़ दिया जाए तो पूरे जिले में सभी श्रेणी के 3963 उपभोक्ता एक लाख रुपये से ऊपर के बकाएदार हैं। जबकि 10 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक के बकाएदारों की संख्या 37 575 है। जिले में 10,960 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बकाए में कनेक्शन छह माह पूर्व विच्छेदित कर दिया गया था। बावजूद इसके अभी तक बकाया धनराशि जमा नहीं किए। अब इनका कनेक्शन स्थाई रूप से विच्छेदित कर दिया जाएगा। राजस्व बकाया वसूली के लिए इनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। एक लाख से ऊपर के बकाएदारों से राजस्व वसूली के लिए दो दिन का समय दिया गया है। यदि वे बकाया बिल जमा नहीं करते हैं तो कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाएगा

शहरी क्षेत्र के श्रेणीवार बकाएदार : विद्युत वितरण खंड प्रथम नगर क्षेत्र में 4,283 उपभोक्ता 10 हजार से एक लाख रुपये से अधिक के बकाएदार हैं। जबकि कनेक्शन के बाद अभी बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 17,160 है। एक लाख से ऊपर के बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 876 है।

बोले अधिकारी : बकाया राजस्व वसूली को लेकर पावर कारपोरेशन सख्त हो गया है। एक लाख रुपये से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ दो दिन के अंदर अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे बकाएदारों के खिलाफ आरसी की तैयारी की जा रही है। शेष श्रेणी के बकाएदारों से भी वसूली के लिए अभियान चल रहा है। -बीरेंद्र सिंह, उप खंड अधिकारी प्रथम, विद्युत खंड प्रथम।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement