नई दिल्ली, NOI: देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। इस खास मौके पर सभी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। कई लोग इस दिन गणेश जी को अपने घर पर भी विराजमान करवा रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी अपने घर पर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं।

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर भी करीना कपूर खान ने अपने परिवार के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें सैफ- करीना और उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान गणेश जी की आराधना करते नजर आ रहे हैं।

करीना कपूर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सैफ और करीना के घर पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। सैफ और तैमूर हाथ जोड़कर इसके सामने खड़े हैं और पूजा कर रहे हैं। इसके साथ एक स्पेशल तस्वीर और करीना ने शेयर की है।

करीना ने जो स्पेशल तस्वीर शेयर की है वो तस्वीर 'क्यूट लिटिल गणेशा' की तस्वीर है। जिसे सैफ- करीना के बड़े बेटे तैमूर ने खुद अपने हाथ से बनाया है। क्ले से बने हुए ये लिटिल गमेशा बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार के साथ गणेश चतुर्थी मना रही हूं। और टिम टिम ने छोटे से क्यूट से क्ले के गणेश जी बनाए हैं। हैप्पी गणेश चतुर्थी।'

बता दें कि करीना कपूर खान भी बाकी सेलिब्रिटीज की तरह अपने घर पर गणेश प्रतिमा की स्थापना करती हैं। करीना अपने परिवार के साथ मिलकर घर पर ही छोटी सी प्रतिमा की स्थापना करती हैं। हालांकि करीना शांति से स्थापना और पूजा करती हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement