Delhi Rain News Update: बारिश से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों का बुरा हाल, IGI एयरपोर्ट पर भी भरा पानी; विमान सेवाएं प्रभावित
शनिवार सुबह से चल रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों मसलन पुरानी दिल्ली के साथ-साथ आइटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव है।
दिल्ली-एनसीआर के सभी अंडरपास में भरा पानी
मिंटो ब्रिज, जखीरा, प्रह्लादपुर समेत दिल्ली-एनसीआर के सभी अंडरपास पर पानी भरा हुआ है। दिल्ली यातायाद पुलिस ने भी लोगों को अंडरपास के रास्तों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। वहीं, रूट डायवर्जन और जलभराव ने वाहन चालकों की मुश्किल बढ़ा दी है। गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से दिल्ली आ रहे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले रविवार को भी बारिश के मद्देनजर आरेंज अलर्ट जारी किया है और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की भविष्यवाणी की है।
शुक्रवार रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने पानी भरा हुआ है। ऐसे में यहां पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है।
जलभराव के चलते जलभराव वाले इलाके
- आइटीओ
- प्रगति मैदान
- डीएनडी फ्लाइ-वे
- मोती बाग
- आइएलए
- धौलाकुआं
- एम्स फलाइओवर
- आश्रम
- लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास
- लाला लाजपत राय मार्ग
- मूलचंद बस स्टैंड
- एम्स फ्लाई ओवर के पास
- अरविंदो मार्ग
- जंगपुरा मेट्रो के पास
- एम्स से मूलचंद
- रिंग रोड मूलचंद के पास रेड लाइट पर
वाहन चालकों के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की एडवायजरी
एनएच 48 पर गुरुग्राम/परेड रोड क्रासिंग के पास जलभराव हो गया है। ऐसे में धौला कुआं से गुरुग्राम जाने वाले वाहन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस का सुझाव है कि इस रास्ते का इस्तेमाल करने से परहेज करें।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में सितंबर में अब तक बारिश औसत से ज्यादा रही है। दिल्ली-एनसीआर के साथ शनिवार और रविवार को उत्तराखंड में तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments