प्रयागराज, NOI:  राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का शनिवार को प्रयागराज आगमन हुआ। राष्ट्रपति करीब छह घंटे संगमनगरी में रहेंगे। ऐतिहासिक इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधानपीठ परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग, अधिवक्ता चैंबर का शिलान्यास करने के अतिरिक्त वह झलवा में बनाए जाने वाले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना, कानून मंत्री किरन रिजिजू और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आयोजन में मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा कि प्रयाग की धरती की पहचान शिक्षा के केंद्र के रूप में रही है। कहा कि न्यायपालिका में महिलाओं की भागीदारी बढ़े। महिलाओं में न्याय की समझ अधिकतम होती है। उनमें सबको न्याय देने की प्रवृत्ति सबसे ज्यादा हाती है। एक महिला ससुराल, माइका, पति और पुत्र में एक साथ समन्वय बनाती है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट से विभूतियां निकली हैं

राष्‍ट्रपति बोले कि सभी तक न्‍याय की पहुंच सुनिश्चित हो। सभी को आसारी से न्‍याय मिल सके। महिला, कमजोर वर्ग को न्‍याय आसानी से मिले। जिस उप्र प्रदेश विधि विश्‍वविद्यालय व हाई कोर्ट भवन का निर्माण कार्य होेने वाला है इसका शिलान्‍यास करके खुश हूं। कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट देश का चौथा स्‍थापित हाईकोर्ट है। यह न्‍याय प्रदान करने की जिम्‍मेदारी निभाता है। यहां की परंपरा महामना मदन मोहन मालवीय, टीबी सप्रू, मोतललाल नेहरू, पुरुषोत्‍तम दास टंडन जैसे विशिष्‍ट जन जुड़े थे, जिन्‍होंने भारत का गौरवशाल इतिहास लिखा।

आम जन को न्‍याय प्राप्‍त करने में अब देरी नहीं होगी : राज्‍यपाल आनंदी बेन

राज्‍यपाल आनंदी बेन ने कहा कि प्रयागराज में हाई कोर्ट का भवन का शिलान्‍यास बेहतर कदम है। इससे आम जन को न्‍याय प्राप्‍त करने में देरी नहीं होगी। यह भवन आधुनिक तकनीक सुविधा से युक्‍त होगा। न्‍यायविद, अधिवक्‍ता, कर्मचारी व वादकारी सभी को इससे सुविधा प्राप्‍त होगी। प्राचीन भवन के आज बदलती आबादी को देखते हुए नए भवन की आवश्‍यकता थी, जिसका आज सपना पूरा हो रहा है। जल्‍द से जल्‍द भवन निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो और सभी को इसका लाभ मिल सके।

प्रयागराज व उप्र के लोगों की तमन्‍ना थी: योगी आदित्‍यनाथ

इस अवर पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में उन परियोजनाओं का शिलान्‍यास हुआ है जिसकी वर्षों से तमन्‍ना प्रयागराज व उप्र के लोगों को थी। कहा कि उच्‍च न्‍यायलय पार्किंग व विधि विश्‍वविद्यालय की वर्षों से मांग थी। पीएम के मार्गदर्शन में उप्र सरकार लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रयास कर रही है। आम व्‍यक्ति को न्‍याय उपलब्‍ध  हो सके। कहा कि न्‍यायमूति आवास के लिए 611 आवास स्‍वीकृत थे 247 बन चुके हैं। 364 निर्माणाधीन हैं।

बोले सीएम- विधि विश्‍वविद्यालय डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद को हो स‍पर्पित

सीएम बोले कि आज डिजिटल युग है। आम लोगों को न्‍याय उपलब्‍ध कराने को हम सब ने डिजिटल हियरिंग के माध्‍यम से मसहूस किया है। प्रयागराज का उच्‍च न्‍यायालय एशिया का सबसे बड़ा उच्‍च न्‍नयायालय है 24 करोड उप्र की जनता न्‍याय प्राप्‍त करने यहां आती है। यहां जाम की समस्‍या का सामना करना पड़ता था। कुंभ के समय न्‍यायालय के द्वारा भरपूर सहयोग मिला था। कुंभ के अवसर पर सफलता मिली थी। उच्‍च न्‍यायालय के पास जाम की समस्‍या। मल्‍टीलेवल पार्किग सुविधा, वकीलों के चेंबर बनेंगे। इसकी वर्षों से मांग थी आज पूरा कर दिया गया। वर्षों से विधि विश्‍वविद्यालय की मांग थी। अगले सत्र में शुरू करने की बात कही। कहा कि राजेंद्र प्रसाद का प्रयागराज से संबंध था। हर कुंभ में डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद की स्‍मृतियां हैं। विधि विश्‍वविद्यालय राजेंद्र प्रसाद को समर्पित हो।

वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता के तैल चित्र का अनावरण

हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एबी सरन के तैल चित्र का राष्‍ट्रपति ने अनावरण किया। इस दौरान उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के साथ अन्‍य गणमान्‍य लोग मौजूद रहे। राष्‍ट्रपति सर्किट हाउस से हाई कोर्ट स्थित समारोह स्‍थल पर पहुंचे। उनके साथ चीफ जस्टिस आफ इंडिया भी थे। समारोह स्‍थल पर दीप प्रज्‍जवलित कर राष्‍ट्रपति ने उद्घाटन किया।

राष्‍ट्रपति का काफिला सर्किट हाउस से हाई कोर्ट स्थित कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच चुका है। हाई कोर्ट के मुख्य गेट नंबर तीन से राष्ट्रपति का काफिला हाई कोर्ट में प्रवेश किया। इस दौरान रास्‍ते में वाहनों को रोक दिया गया है और पुलिस की तगड़ी व्‍यवस्‍था रही। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं।

प्रयागराज में बमरौली एयरपोर्ट पर राष्‍ट्रपति का भव्‍य स्‍वागत किया गया। सेना के अधिकारियों के अलावा उनका स्‍वागत उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्‍ता नंदी ने किया।

प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्‍ता नंदी ने राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द को शहर की चाबी भेंट की। इसके बाद राष्‍ट्रपति, राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री हेलीकाप्‍टर से हाई कोर्ट के निकट पोलो ग्राउंड पहुंचे। वहां से सर्किट हाउस पहुंच चुके हैं।

वायुसेना के विमान से 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे राष्‍ट्रपति

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द वायुसेना के विमान से सुबह 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकाप्टर के जरिए सेना के पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे। फिर मर्सिडीज बेंच एस क्लास कार में हाई कोर्ट आएंगे। उनके आगमन के लिए शहर को सजा दिया गया है। जगह-जगह सूचना विभाग की ओर करीब दो सौ होर्डिंग्स लगाई गई हैं। कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था है। शुक्रवार दोपहर में फ्लीट रिहर्सल भी हुआ।

राष्‍ट्रपति की अगवानी राज्‍यपाल, सीएम एयरपोर्ट पर करेंगे

शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक राजकीय विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। लगभग इसी समय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना भी विमान से आएंगे। एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का राज्यपाल और मुख्यमंत्री स्वागत करेंगे। फिर सभी लोग वायुसेना के तीन हेलीकाप्टर से पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे।

हाई कोर्ट में अधिवक्‍ता चैंबर व 12 मंजिला इमारत का शिलान्‍यास करेंगे राष्‍ट्रपति

हाई कोर्ट से ही राष्ट्रपति झलवा में विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। अधिवक्ता चैंबर और पार्किंग के लिए 12 मंजिला इमारत का शिलान्यास करने के अलावा राष्ट्रपति हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी में वरिष्ठ अधिवक्ता एबी सरन के तैलचित्र का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में करीब 400 लोग आमंत्रित किए गए हैैं। इसमें हाई कोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रशासनिक अफसर शामिल हैैं।

राष्‍ट्रपति पूर्व राज्‍यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से करेंगे मुलाकात

माना जा रहा है कि सर्किट हाउस में राष्ट्रपति कुछ गणमान्य लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं। तैयारी संगम पर भी की गई है। पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से उनके निवास पर मुलाकात के बाद शाम करीब पांच बजे राष्ट्रपति दिल्ली लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री और प्रदेश के कानून मंत्री भी लखनऊ रवाना हो जाएंगे, अलबत्ता राज्यपाल सर्किट हाउस में रुकेंगी। वह रविवार को कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement