अलीगढ़, NOI :  इगलास में भागवत कथा के विश्राम के उपरांत गंगा स्नान कर लौट रहे गांव विसाहुली के ग्रामीणों से भरी बस में ट्रोला ने टक्कर मार दी। हादसा मथुरा रोड पर गांव विसहुली मोड़ पर बस मोड़ने के दौरान हुआ। सामने से आ रहे ट्रोला ने बस में पीछे की साइड टक्कर मार दी। हादसे में परिचालक की मौत हो गई, वहीं कई सवारियां घायल हो गई।

ट्रोला चालक ने बस के पीछे की साइड से मारा टक्‍कर

गांव विसाहुली निवासी अशोक कुमार ने गांव में भागवत कथा का आयोजन कराया था। आठ सितंबर को कथा का विश्राम हुआ था। रविवार को गांव से महिला, पुरुष व बच्चे बस द्वारा गंगा में कलश विसर्जित करने नरौरा के लिए गए थे। लौटते समय रात्रि नो बजे बस चालक ने मथुरा रोड पर गाड़ी को गांव विसाहुली के लिए मोड़ा था। इस दौरान मथुरा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रोला चालक ने बस के पीछे की साइड में टक्कर मार दी। ट्रोला की टक्कर के बाद बस विद्युत पोल से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घटना के बाद सड़क पर लगा जाम

घटना के बाद सड़क के दोनों साइड वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर कोतवाल रवींद्र कुमार दुबे मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँच गए। वहीं ग्राम प्रधान गुलाब सिंह भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुँचे। बस से सभी सवारियों को सुरक्षित निकाला गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया। हादसे में मंजू पुत्री वीरेंद्र गम्भीर, परिचालक भूरा (25) पुत्र बल्लो निवासी खैर घायल हो गया। दोनों को सीएचसी से अलीगढ़ रेफर किया गया था। जिला चिकित्सालय में भूरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं बस में बैठे कारे सिंह, गुलाब सिंह, अशोक कुमार, पवन, श्याम, गौरी, कृष्णा, कुमकुम, अंजली आदि सहित दर्जनभर लोग चुटैल हो गए। ट्रोला चालक गाड़ी को रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। कोतवाल ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement