लखनऊ, NOI :  उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सोमवार को दोपहर बाद पालीटेक्निक का परीक्षा परिणाम का घोषित करेगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की आनलाइन काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू होगी। सभी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 80 हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। संक्रमण के चलते जिले में ही दस्तावेजों की जांच की सुविधा होगी।

उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज दोपहर बाद जारी होगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पहली बार प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच परीक्षा का आयोजन किया था। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पहली बार प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया था। बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि इस बार रिकॉर्ड समय यानी एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट जारी हो रहे है। शाम करीब चार बजे तक परीक्षार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.nic.in/ www.jeecup.org पर अपना परिणाम देख सकेंगे।

परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि प्रदेश में तीन लाख दो हजार सीटों के लिए हुई ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सिर्फ एक लाख 87 हजार 640 छात्र शामिल हुए। ऐसे में हजारों सीटों का खाली रहना तय है। इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद परीक्षा में एक लाख 87 हजार 640 परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे। प्रदेश में सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या 150 और निजी व अन्य पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या 1217 है। इस बार बड़ी संख्या में सीट खाली रहेंगी।  

पालीटेक्निक पर एक नजर

  • - सरकारी संस्थान-150
  • -सहायता प्राप्त संस्थान-19
  • -निजी संंस्थान-1202
  • -कुल सीटें-2,44972
  • -परीक्षा में शामिल-1,87440।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement