धरती को हरा भरा बनाने के लिए अमरोहा के नवजोत का ये काम आ रहा काम, जानिये क्या करते हैं नवजोत
मुरादाबाद, NOI : Tree plantation in Amroha : सूनी धरती करे पुकार-वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार। इस उद्घोष के साथ गांव जलीलपुर मुंगरा निवासी युवा नवजोत सिंह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। समय-समय पर वह कार्यक्रमों का आयोजन का लोगों को खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण करने के लिए जागरूक करते हैं। दो वर्षों में करीब एक हजार पौधों का रोपण भी कराया है।
थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जलीलपुर मुंगरा निवासी नवजोत सिंह फतेह इन दिनों लोगों को वृक्षों के महत्व से रूबरू करा रहे हैं। वह अपने आसपास के क्षेत्र के गांव अहरौला माफी, देहरा चक, चुचैला कलां, बालीपुर आदि ग्रामों में पिछले दो साल में आम, अशोक, शीशम आदि प्रजाति के करीब एक हजार पौधों का रोपण कर चुके हैं। पौधे लगाने के साथी इनकी देखरेख की जिम्मेदारी उन्होंने गांव के युवाओं पर छोड़ी है। जो प्रतिदिन इन पेड़ों को पानी देते हैं साथ ही इनका ध्यान भी करते हैं।
कुछ पौधे तो फल फूल कर बड़े भी हो चुके हैं। साथ ही लोगों को छाया प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा समय-समय पर स्कूलों में पौधारोपण को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उनके द्वारा किया जा रहा यह कार्य क्षेत्र में इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ हैं। उनका मानना है कि बिना हरियाली के मानव जीवन की परिकल्पना असंभव है। वह पौधारोपण का कार्य करते रहे हैं और भविष्य में भी इसे करते रहेंगे। वृक्ष प्रकृति की अनमोल धरोहर है जब यह सुरक्षित रहेंगे तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रहेगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments