बरेली, NOI :   Special Marriage Act Registration : डेढ़ साल के बाद आखिरकार फिलीपींस की मारिया और बरेली के गौरव की शादी का पंजीयन हो गया। मारिया को फिलीपींस नहीं, भारत में बसने के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट में रजिस्ट्रेशन चाहिए था। दिल्ली दूतावास से संकेत आने के बाद सदर तहसील से आखिरकार उनकाे सर्टिफिकेट मिल ही गया। इस मामले में एसडीएम सदर विशु राजा ने दिल्ली दूतावास से 12 बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी।

फिलीपींस दाैरे पर हुई थी मारिया से मुलाकात

फिलीपींस की राजधानी मनीला में रहने वाली मारिया से आजादनगर के गौरव की पहली मुलाकात 2017 में हुई थी। पेशे से अकाउंटेंट गौरव को फिलीपींस में कंपनी ने भेजा था। वही पहली बार मरिया से मुलाकात हुई। वह भी गौरव की ही कंपनी में अकाउंटेंट थी। भारत और फिलीपींस में मुलाकातों के दौर के बीच शादी करने के निर्णय पर दोनों पहुंचे। उन्होंने 24 नवंबर 2019 को शादी की। गौरव यूं तो नोएडा में रहते हैं। लेकिन उनका मूल निवास बरेली आजादनगर में है। मारिया का वीजा 16 सितंबर को खत्म होने जा रहा है।

स्पेशल मैरिज एक्ट रजिस्ट्र्रेशन के लिए किया था आवेदन 

उन्होंने भारत में रहने के लिए वीजा का आवेदन किया, लेकिन स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत उनका पंजीयन मांगा गया। मारिया ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पंजीयन कराने के लिए 16 अगस्त को एसडीएम सदर विशु राजा के कार्यालय में दरख्वास्त दी थी। एसडीएम सदर ने डीजीसी के पास राय लेने के लिए पत्राचार किया। क्योंकि बिना नागरिकता के स्पेशल मैरिज एक्ट में पंजीयन करने पर संशय था। बाद में एसडीएम सदर ने पूरे मामले में दिल्ली दूतावास को लिखा है। वहां से जवाब आने के बाद मारिया और गौरव की शादी का पंजीयन होने के रास्ते खुल गए। गौरव ने बताया कि उनकाे स्पेशल मैरिज एक्ट में सर्टिफिकेट मिलने के बाद बहुत राहत मिली है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement