गुजरात मंत्रिमंडल के नए मंत्री आज लेंगे शपथ, इंटरनेट पर वायरल हो रही है नए मंत्रियों की सूची
मंत्रिमंडल के लिए संभावित नाम
नये संभावित मंत्रियों की सूची में सबसे पहला नाम ही विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी का है। वडोदरा के जाने-माने वकील हैं।गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा (Paradeep singh Jadeja) को केबिनेट रैंक व सौरभ पटेल (Saurabh patel) को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है। रुपाणी सरकार में सौरभ भाई को वित्त मंत्रालय दिया गया था लेकिन नितिन पटेल के अड़ जाने से उन्हें तब ये मंत्रालय छोड़ना पड़ा था। मंत्रिमंडल के लिए अन्य संभावित नामों में नीमा बेन आचार्य भुज, कीर्ति सिंह वाघेला कांकरेज, शशिकांत पंड्या डीसा, डॉ आशा पटेल ऊंझा, ऋषिकेश पटेल विसनगर, राजेंद्र सिंह चावड़ा हिम्मतनगर, गजेंद्र सिंह परमार प्रांतिज, कनु पटेल साणंद, राकेश शाह एलिसब्रिज, राजकोट से गोविंद पटेल, अरविंद रैयाणी, देवा मालम केशोद, आर सी मकवाना महुवा, पंकज देसाई नडियाद, जीतू वाघाणी भावनगर, कुबेर डिंडोर संतरामपुर, केतन ईनामदार सावली, मनीषा वकील वडोदरा, हर्ष संघवी सूरत, दुष्यंत पटेल भरुच, विनोद मोरडिया कतारगाम, नरेश पटेल गणदेवी, कनुभाई देसाई पारडी के नाम बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupender Patel) की हाजरी में मंगलवार शाम को ही गांधीनगर में मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी इसके अलावा केंद्रीय निरीक्षक एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी प्रदेश के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की थी। सी आर पाटिल के आवास पर भी दिनभर विधायकों के आने-जाने का तांता लगा रहा था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments