Mark Improvement Exams: मेरठ में कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा शुरू, दो पालियों में होंगे एग्जाम
मेरठ, NOI : UP Board Exams मेरठ में यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा शनिवार सुबह चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। पहली पाली में हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा है। अकेले मेरठ में परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 2800 छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं मवाना के एएस इंटर कालेज में इस परीक्षा को लेकर छात्र और छात्राएं पहुंचे। मवाना में एएस इंटर कालेज में बने परीक्षा केंद्र पर यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा सुबह आठ बजे आरंभ हो गई। कालेज के प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक अशोक कुमार ने बताया कि जिसमें प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा हो रही है। मेरठ के अलावा आसपास के जिलों में भी यह परीक्षा दी जा रही है।
हिंदी विषय की परीक्षा
इसमें 155 छात्र-छात्राएं परीक्षाओं का पंजीकरण है। प्रथम पाली का समय सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक का है। जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 4.15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट के 139 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। शनिवार को हिंदी विषय की परीक्षा है।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही परीक्षा
प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैंमरे की निगरानी में हो रही है। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिये जारी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। उक्त परीक्षाएं 6 अक्टूबर तक चलेंगी।
मेरठ के इन केंद्रों पर परीक्षा
मेरठ में डीएन इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज मेरठ, राजकीय कन्या इंटर कालेज माधवपुरम, मेजर आशाराम कालेज पांची, जनता इंटर कालेज कैथवाड़ी, राजकीय इंटर कालेज हस्तिनापुर, एएस कालेज मवाना, राजकीय कन्या इंटर कालेज परीक्षितगढ़, राजकीय कन्या इंटर कालेज किठौर, सेंट जोजफ कन्या इंटर कालेज सरधना, मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज दौराला। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है। वहीं कोविड गाइडलाइन का पालन भी कराया जा रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments