घाटे की मार झेल रही रोडवेज की वॉल्वो बस सेवा का संचालन बंद, वाराणसी से लखनऊ की यात्रा प्रभावित
वाराणसी, NOI : घाटे की मार झेल रही वॉल्वो बस सेवा का संचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को वाराणसी - लखनऊ वॉल्वो बस सेवा का संचालन निरस्त रहा। ऐसे में कैंट बस स्टेशन से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां से संचालित लग्जरी बस स्कैनिया को दो साल पहले ही से ही बंद चल रही है। अब वॉल्वो बस सेवा बंद होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है।
विभागीय अधिकारियों की माने तो इन बसों के संचालन से घाटे की वजह से लग्जरी बसों का अनुबंध 31 अगस्त 2021 को खत्म कर दिया गया। ऐसे में ये बस सेवाएं बंद करनी पड़ीं। जल्द ही नई शर्तों के साथ वॉल्वो, स्कैनिया बसों का अनुबंध करेंगे, ताकि दीपावली के पहले इन बसों का संचालन फिर शुरू किया जा सके। इधर, वॉल्वो बस सेवा बंद होने की सूचना मिलते ही ऑनलाइल टिकट की बुकिंग भी बंद हो गई है। गौर करने वाली बात यह है कि पार्ट्स के अभाव में रोडवेज की अधिकतर गाड़िया वर्कशॉप में धूल फांक रही है, इस दौरान वॉल्वो बस सेवा पर ब्रेक लगाना कितना उचित साबित होगा। यूपीएसआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि घाटे से उबरने के लिए प्रबंधन ने फिलहाल वॉल्वो बस सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है।
अब पर्यटन का सीजन शुरू होने के बाद वॉल्वो बस सेवा का दौर भी शुरू होने की उम्मीद अक्टूबर से है। लक्जरी वाहनों का सफर करने वालों की कमी नहीं रही है, लेकिन कोरोना काल में किराया बढ़ने के बाद से लक्जरी वाहनों का सफर करने वालों में कमी आई है। हालांकि, अब कोरोना काल का दूसरा दौर खत्म होने के बाद लोगों ने सफर करना कम किया है। वहीं महंगा सफर करने वालों की रुचि कम होने के बाद यात्री कम हो चले थे। माना जा रहा है कि अब पर्यटन का दौर शुरू होने के बाद ट्रेनों में कम सीट होने का फायदा बसों को मिलेगा। इसके लिए अक्टूबर का इंतजार रोडवेज करने जा रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments