फतेहपुर, NOI : थाना क्षेत्र के निधवापुर गांव में सोमवार को भोर पहर साढ़े चार बजे मजदूर ने भीतर से कमरा बंद कर खुद को गोली से उड़ा दिया। फायर की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मजदूर के गले में गोली लगने से उसकी मौत हो चुकी थी। घटनास्थल से पुलिस ने प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया। 

निधवापुर गांव निवासी 45 वर्षीय चंद्रबली निषाद मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते थे। आर्थिक तंगी के कारण परिवार में झगड़े होते रहते थे। पत्नी गरिबिया ने बताया कि रविवार देर रात वह शराब पीकर घर आए तो बच्चों ने विरोध किया। इससे गुस्साए चंद्रबली ने झगड़ा किया और भीतर से कमरे का दरवाजा बंद कर सोने चला गया। वह बच्चों के साथ कमरे के बाहर चारपाई पर सो गई। बताया कि भोर पहर कमरे के भीतर से फायर की आवाज आई तो उसने ससुर पन्ना निषाद व पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर पहुंचे दारोगा शशिभान ङ्क्षसह ने दरवाजा तोड़वाया तो गले में गोली लगने से चंद्रबली निषाद की मौत हो चुकी थी और पास में ही खुदकुशी में प्रयुक्त तमंचा पड़ा हुआ था। पुलिस ने तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

दो बेटियों के शादी की नहीं थी फिक्र: दिवंगत की पत्नी गरिबिया देवी ने बताया कि उसके छह बच्चे सोना, सुनीता, काजल, सुशील, सुनील, कुलदीप हैं। इसमें 21 वर्षीय सोना देवी और 18 वर्षीय सुनीता के शादी की उम्र आ गई है। बेटियों की शादी के लिए वह रिश्ता ढूंढने की बात करती थी तो पति नशे में धुत रहते थे, यहां तक कि मजदूरी का सारा रुपया नशे में उड़ा देते थे, जिससे आर्थिक तंगी बनी हुई है। यहां तक कि पति को बेटियों के शादी की तनिक भी फिक्र नहीं थी।

आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा: गाजीपुर एसओ नीरज यादव ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि दिवंगत मजदूर नशेड़ी था, जिसने नशे में गोली मारकर जान दे दी। खुदकुशी में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर दिवंगत के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement