गोरखपुर, NOI  Bank Loan: द एन ई एंड ईसी रेलवे इंपलाई मल्‍टी स्‍टेट प्राइमरी को-ऑपरेटिव बैंक गोरखपुर पोस्ट ऑफिस की तरह एमआइएस स्कीम लाने जा रहा है। इसके तहत बैंक के सदस्यों के अलावा बैंक गैर सदस्‍य लोग भी एकमुश्त धनराशि जमा कर उसका निश्चित मासिक आय प्राप्त कर सकते हैं। को-ऑपरेटिव बैंक इसका ब्याज सभी बैंक से अधिक देगा। 

शेयर मद की राश‍ि कम की गई

बैंक के अध्यक्ष अरविंद कुमार चंद ने बताया कि बैंक का मुख्य कार्य अपने सदस्यों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराना होता है, अंशधारकों के हित को ध्यान में रखते हुए सभा ने निर्णय लिया है कि अब ऋण लेते समय का बीमा कराया जाएगा तथा ऋण लेते समय पूरी राशि पर शेयर के मद में जमा होने वाली 10 फीसद राशि को घटाकर पांच फीसद कर दिया जाए। इस न‍िर्णय से बैंक के लगभग पचास हजार सदस्यों को सीधा फायदा होगा।

24 घंटे के अंदर स्‍वीकृत कर रहे ऋण

अध्यक्ष ने बताया कि बैंक अपने अंशधारकों को मुख्यालय सहित किसी भी शाखा पर फार्म जमा करने के 24 घंटे के अंदर उनके ऋण की राशि का भुगतान कर देता है। बैंक अपने सीमित संसाधनों के बीच अपने अंशधारकों को अच्छी सेवा देने तथा उनको संतुष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा

बैंक के सचिव श्री सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बीते वर्ष में बैंक ने 4030801 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। सचिव ने सदन को अवगत कराया बैंक को केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का अनुदान अथवा अंशदान नहीं मिला है। इसके बाद भी कर्मचारियों की इच्छाशक्ति, साहस एवं एकजुटता से स्थापित यह बैंक आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो गया है। बैंक की बैंकिंग सेवा त्वरित ऋण प्रदान करने की कार्यशैली और प्रबंधन क्षमता को रेल प्रशासन के साथ ही साथ बैंक के अंश धारकों ने भी सराहना किया।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement