Kotak Mahindra Bank इस कंपनी में करेगा 310 करोड़ रुपये का निवेश, 9.99% हिस्सेदारी का करेगा अधिग्रहण
कोटक महिंद्रा बैंक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता ने कहा कि यह निवेश बैंक की उस रणनीति के अनुरूप है, जिसके मुताबिक लेंडर ऐसे बिजनेसेज में अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा, जिसका प्रबंधन पेशेवर तरीके से किया जा रहा है और जिनकी क्लाइंट्स तक गहरी पहुंच है।
गुप्ता ने कहा, ''हमारा मानना है कि एसेट मैनेजर्स, निवेशकों और कॉरपोरेट्स के पसंदीदा प्लेटफॉर्म के रूप KFin अपनी वृद्धि को जारी रखने के लिए बाजार में अच्छी स्थिति में है।''
उन्होंने कहा कि इस कंपनी पर दांव लगाने से स्टेकहोल्डर्स के लिए लंबी अवधि में अच्छी वैल्यू क्रिएट होगी।
इस डेवलपमेंट पर KFin के चेयरमैन M V Nair ने कहा, ''General Atlantic के निरंतर सहयोग के साथ-साथ कोटक महिंद्रा बैंक के सपोर्ट से हम अपने टेक्नोलॉजी, बिजनेस प्रोसेस, लीडरशिप की गहराई और गवर्नेंस में और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे।''
KFin के चीफ एक्जीक्यूटिव श्रीकांत नडेला ने कहा, ''हमारा मानना है कि यह निवेश फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीच्युशन्स के लिए नई पीढ़ी के Techfin सॉल्यूशन्स के विकास के लिए ठोस बुनियाद का काम करेगा।''
दोपहर 02:32 बजे NSE पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर का भाव 2.10 रुपये यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 2010.05 रुपये पर चल रहा था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments