नई दिल्ली, NOI, UPSC ESE & GSE Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 और सम्मिलित भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 की अधिसूचना आज, 22 सितंबर 2021 को जारी की जाएगी। दोनो ही प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की जाएगी। यूपीएससी द्वारा ईएसई प्रिलिम्स नोटिफिकेशन 2021 और जीएसई प्रिलिम्स नोटिफिकेशन 2022 जारी किये जाने के साथ ही साथ प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर एक्टिव किये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। यूपीएससी ने दोनो ही प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2021 निर्धारित की है।

22 फरवरी को होनी है परीक्षा

दूसरी तरफ, संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही जारी किये गये वर्ष 2022 के एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से यूपीएससी ईएसई और जीएसई प्रिलिम्स एग्जाम की तारीख की घोषणा की थी। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार इंजीनिरी सेवा प्रारंभिक परीक्षा और जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2022 को किया जाना है।

जानें योग्यता

यूपीएससी द्वारा वर्ष 2021 की इंजीनियरी सेवा परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से इंजीनियरी में डिग्री (बीई/बीटेक) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु परीक्षा के वर्ष में 1 जनवरी को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार ने नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इसी प्रकार, जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2021 की अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जियोलॉजी या सम्बन्धित क्षेत्रों में मास्टर्स डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की हो और आयु परीक्षा के वर्ष में 1 जनवरी को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष के अधिक न हो। आरक्षित वर्गों के उम्मीदावरों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी और अन्य विवरणों के लिए यूपीएससी द्वारा जारी किये जाने वाले नोटिफिकेशन को देखें।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement