Narendra Giri Death: श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी से निकली महंत की अंतिम यात्रा, उमड़े भक्त
प्रयागराज, NOI : हिंदुत्व के पुरोधाओं में शामिल महंत नरेंद्र गिरि को आज बुधवार को समाधि दी जाएगी। श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी परिसर में समाधि दिए जाने की प्रक्रिया पोस्टमार्टम के बाद पूरी होगी। अंतिम विदाई देने के लिए यात्रा भी निकाली जाएगी। संगम में पार्थिव देह का स्नान करा कर इसे लेटे हनुमान मंदिर लाया जाएगा। वहां भी भक्त विदाई देंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम मंत्रियों, दलों के पदाधिकारियों और संत-महात्मा भी समाधि दिए जाने के मौके पर मौजूद रहेंगे।
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने महंत के निधन पर सवाल उठाया
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बुधवार को प्रयागराज में हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्हाेंने महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया। उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि उन्होंने आत्महत्या की है।
फूलों से सजे वाहन से पार्थिव शरीर संगम लाया गया
महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के मोर्चुरी से फूलों से सजे वाहन पर पूरे सम्मान के साथ रखा गया। यहां से पार्थिव शरीर को अल्लापुर स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी ले जाया गया। वहां से संगम ले जाया गया। इस दौरान मार्गों पर भीड़ उमड़ने लगी है। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व साध्वी निरंजन भी प्रयागराज पहुंच चुकी हैं।
महंत के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा निकलेगी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को बुधवार को अंतिम विदाई दी जाएगी। उनका पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी लाया जाएगा। जहां पर महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का श्रृंगार किया जाएगा। फिर फूलों से सजे वाहन में पार्थिव शरीर को विराजमान करके अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। दारागंज होते हुए शव को संगम ले जाया जाएगा। संगम स्नान कराने के बाद पार्थिव शरीर को बड़े हनुमानजी मंदिर ले जाएंगे। वहां से फिर श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी लाया जाएगा। महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम इच्छा के मुताबिक उनकी समाधि मठ के अंदर दी जाएगी। इसके लिए गड्ढा खोदा जा रहा है। जिलाधिकारी वहां निरीक्षण को पहुंचे।
पोस्टमार्टम हाउस में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का प्रयागराज के अल्लापुर स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में फांसी पर लटका शव मिला था। महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर मंगलवार को आम जन के दर्शन के लिए मठ में रखा गया था। आज पार्थिव शरीर के पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की मरचुरी में हो रहा है। इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की है। सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। वाहन से शव स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहां मीडिया कर्मियों की भी भीड़ जुटी है।
बाघम्बरी गद्दी में महंत को दी जाएगी समाधि
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की समाधि पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर करीब 12 बजे मठ बाघम्बरी गद्दी में विधि-विधान से संपन्न होगी। समाधि की जानकारी अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि महाराज ने दी। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों के साथ वीआइपी भी मौजूद रहेंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments