HPPSC Prelims 2020: HPAS प्रारंभिक परीक्षा के लिए निगेटिव RT-PCR टेस्ट या कोविड-10 वैक्सीन सर्टिफिकेट जरूरी
नई दिल्ली, NOI, HPPSC HPAS Prelims 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) द्वारा हिमाचल प्रदेश ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस कंबाईंड कॉम्पीटिटिव (प्रिलिम्स) एग्जाम 2020 यानि एचपीएएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन इस रविवार, 26 सितंबर 2021 किया जाना है। परीक्षा से चार दिन पूर्व आयोग ने परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निर्देश जारी किये हैं। एचपीपीएससी द्वारा बुधवार, 22 सितंबर 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अधिकतम 72 पूर्व की निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट या अधिकतम 24 घंटे पूर्व की RAT निगेटिव रिपोर्ट या कोविड-19 वैक्सीन की दोनो डोज की सर्टिफिकेट साथ लाना होगा।
इसके अतिरिक्त एचपीपीपीएससी ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित किया कि कोविड-19 महामारी के संभावित संक्रमण के मद्देनजर कई उपाय किये गये हैं। इनमें परीक्षा केंद्रों के पूरे परिसर को सैनिटाइज करने, उम्मीदवारों की थर्मल स्कैनिंग करने, प्रवेश द्वार पर उनके हाथ सैनिटाइज करने और फ्लू जैसे लक्षण वाले उम्मीदवारों को अलग कमरे में बैठाने की व्यवस्था, आदि शामिल हैं।
आयोग ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि एचपीएएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 में 30,625 उम्मीदवार सम्मिलित होंगे और आयोग ने इनके लिए 133 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। हालांकि, किन्नूर और लाहौल स्पीति में कोई भी केंद्र नहीं बनाया गया है।
दूसरी तरफ, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचपीएएस प्रिलिम्स 2020 के दौरान केंद्रों पर न्यून क्षमता का जैमर लगाने की व्यवस्था की है ताकि परीक्षा अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल को रोक जा सके।
उम्मीदवारों को एचपीएएस प्रिलिम्स 2020 के दौरान किसी भी समस्या या सहायता के लिए आयोग ने हेल्पलाइन जारी किये हैं। उम्मीदवार टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 या टेलीफोन नंबर 0177-2624313 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments