कानपुर, NOI : अधिवक्ता गौतम दत्त की मौत हत्या थी या हादसा, इस सवाल का जवाब अब तक पुलिस को नहीं मिला है। घटनाक्रम की असलियत क्या थी, इसका जवाब मौके पर मौजूद वकील ही दे सकेंगे। अब पुलिस ने बार एसोसिएशन के मार्फत उन वकीलों को बयान देने के लिए बुलाया है, जो इस घटना के संबंध में कोई जानकारी दे सकते हैं या वे मौके पर मौजूद थे।

शुक्रवार को बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान के दौरान हंगामा हुआ था। इसके चलते मतदान रद कर दिया गया था। देर शाम कचहरी परिसर स्थित शताब्दी गेट के सामने चली गोली में अधिवक्ता गौतम दत्त की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में गौतम की चाची संगीता द्विवेदी ने तरु अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज कराया था। हत्यारोपित तरु ने शनिवार सुबह कैंट थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस को दिए गए बयान में गौतम ने दावा किया था कि गौतम उसका मित्र था। गोली गलती से चली। पुलिस आयुक्त असीम अरुण के मुताबिक बार पदाधिकारियों को ओर से संदेश मिला है कि कुछ वकील इस मामले में अपने बयान दर्ज कराने चाहते हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement