कानपुर, NOI :  जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढऩे लगी है। रोजाना संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक आ रही है, मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 1172 पहुंचने पर शासन में खलबली मच गई। ऐसे में शासन से मानीटरिंग बढ़ा दी है, अपर मुख्य सचिव (एसीएस) सह जिले के नोडल अफसर अनिल गर्ग व्यवस्था का हाल जानने शहर आए। उन्होंने जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य कक्ष में कोविड इलाज प्रबंधन को लेकर बैठक की, जिसमें बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस पर कालेज प्रशासन ने डाक्टर, मैनपावर, बजट व अन्य समस्याएं बताईं। एसीएस ने प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए।

लखनऊ से एसीएस अनिल गर्ग शहर आए। उन्होंने जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, सीडीओ डा. महेंद्र कुमार, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन व सीएमओ डा. नैपाल ङ्क्षसह के साथ इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचे, वहां से मेडिकल कालेज के प्राचार्य कक्ष में बैठक भी की। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। उसके हिसाब से बेड बढ़ाए जाएं। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि एलएलआर अस्पताल में 250 कोविड बेड का इंतजाम है, जिसमें 180 बेड मेटरनिटी ङ्क्षवग और 170 बेड न्यूरो साइंस सेंटर में हैं। इस पर एसीएस ने बेड संख्या बढ़ाकर 525 करने के निर्देश दिए। ऐसे में प्राचार्य प्रो. संजय काला ने जूनियर डाक्टरों की कमी की समस्या बताई। जूनियर डाक्टरों का पहले साल का बैच आया नहीं है, जूनियर डाक्टरों के अंतिम बैच की परीक्षाएं होने वाली हैं। ऐसे में डाक्टरों की कमी है। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय, लैब टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मी भी नहीं हैं। बजट की समस्या है, इस पर उन्होंने प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए। इस दौरान उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि, हृदय रोग संस्थान के निर्देश प्रो. विनय कृष्ण, प्रो. रमेश ठाकुर, प्रो. उमेश्वर पांडेय, डा. मनीष ङ्क्षसह व प्रो. यशवंत राव मौजूद रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement