कानपुर, NOI : शहर में प्री एक्टिवेट सिम धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। तीन दिन पहले ही क्राइम ब्रांच ने हजारों प्री एक्टिवेट सिम बेचने वाले सगे भाइयों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने प्री एक्टिवेट सिम बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खास बात यह है कि ये मामला रतनलाल नगर निवासी फुटवियर कारोबारी पिता-पुत्र कमल अरोड़ा व वैभव अरोड़ा पर डेढ़ महीने पहले हुई गोलीबारी से भी जुड़ा है, जिसके चलते पुलिस बेहद गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल में जुटी है।

रतनलाल नगर निवासी कारोबारी वैभव अरोड़ा की मूलगंज में थोक की फुटवियर की दुकान है। 27 दिसंबर की शाम को वह पिता कमल अरोड़ा के साथ कार से परमट मंदिर गए थे। उनका कहना है कि जब वह लौट रहे थे तो फजलगंज में किसी ने पीछे से उनकी कार पर गोली चलाई। हालांकि फोरेंसिक रिपोर्ट में उनकी कहानी को पुलिस नकार चुकी है। पिछले दिनों इस कहानी में एक और नाटकीय मोड़ आया। कमल अरोड़ा ने पुलिस को सूचना दी कि 30 जनवरी को उनके नंबर पर एक फोन आया, जिसमें उनसे कहा गया कि उस बार तो वह बच गया, लेकिन इस बार नहीं बच पाएगा।

अबकी बार गोली सीधे पड़ेगी। पुलिस ने कमल के मोबाइल पर आए नंबर की पड़ताल शुरू की तो प्री एक्टिवेट सिम का खेल सामने आया। जांच पड़ताल में पता चला कि उक्त सिम कानपुर देहात के डेरापुर निवासी रजिया बेगम के नाम पर है। पुलिस ने रजिया को तलाश निकाला तो जानकारी मिली कि वह कानपुर नगर के कैंट क्षेत्र में रहती हैं, लेकिन मूल रूप से डेरापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि इस नंबर का कोई सिम नहीं खरीदा, बल्कि उन्होंने एक दूसरे मोबाइल नंबर का सिम सड़क किनारे सिम बेचने वालों से खरीदा था।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement