घाटमपुर, NOI : नगर के कोटद्वार मोहल्ला स्थित पुरानी बाजार में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद में दो संप्रदायों में हिंसक मारपीट हो गई। एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। घायल होने वालों में आरएसएस के नगर प्रचारक भी हैं। गंभीर घायल होने की वजह से उन्हें घाटमपुर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। वहीं, तनाव को देखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

नगर के कोटद्वार सदर बाजार में रविवार शाम पांच बजे कुछ लोग विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। चर्चा कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद में पहुंची तो विवाद शुरू हुआ और मारपीट में तब्दील हो गया। फतेहपुर जिले के हरिहरगंज निवासी आरएसएस के नगर भाष्कर प्रतार सिह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कोटद्वार मोहल्ला में रविवार करीब पांच बजे अनूप सिंह के घर के बाहर बैठे थे। साथ में उनके साथ शाखा शिक्षक यशराज ङ्क्षसह थे। चुनाव व अन्य विषयों पर चर्चा चल रही थी। इसी बीच अबरार अहमद व छोटे उर्फ अमीर हसन, समीर कैंडा, शहाबुद्दीन 20 से 22 लोगों के साथ आए विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर लोहे की आड और लाठी से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने गले में पड़ी सोने की चेन व जेब में पड़े 335 रुपये लूट लिए। बचने के लिए वे एक दुकान में घुसे तो आरोपितों ने वहां भी घुसकर तोड़ फोड़ कर मारपीट की। इससे उनका सिर फट गया और कंधे में चोंट आई है। वहीं, मारपीट में यशराज भी घायल हुए हैं। इस मामले में यशराज सिंह ने भी तहरीर दी है। उन्होंने गुड्डू लाल बेहना, छोटे, जुल्फकार, इफ्तिखार, इतिश्याक, कासिम, सद्दाम, कमल हसन, शाहिद आदि पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement