UP Board Paper Leak: कहां से लीक हुआ इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर, बढ़ा एसटीएफ की जांच का दायरा | NOI
लखनऊ, राज्य ब्यूरो । यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच का दायरा बढ़ गया है। बलिया के अलावा जिन अन्य 23 जिलों में परीक्षा निरस्त की गई है, वहां भी एसटीएफ की टीम सिलसिलेवार जांच करेगी। बलिया पुलिस ने मामले में अब तक 22 आरोपितों की गिरफ्तारी की है।
एसटीएफ की टीम उन सभी आरोपितों के बारे में भी गहनता से छानबीन कर रही है। उनसे जुड़े लोगों के बारे में भी छानबीन के कदम बढ़ रहे हैं। एसटीएफ के लखनऊ स्थित मुख्यालय से भी एक जांच टीम बलिया भेजी जा रही है। एसटीएफ की वाराणसी यूनिट बलिया में छानबीन के कदम बढ़ा रही है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पेपर कहां से लीक हुआ था। इसकी तह तक पहुंचने के लिए एसटीएफ आरोपितों की बीते दिनों की गतिविधियों व उनके करीबियों के बारे में भी छानबीन कर रही है।
इंटरनेट मीडिया के कई अकाउंट की भी गहनता से छानबीन की जा रही है। पेपर लीक मामले में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर पेपर लीक करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिया था। जिसके बाद प्रकरण की जांच में एसटीएफ को भी सक्रिय कर दिया गया था। एसटीएफ की टीम बलिया में डेरा डाले है और विभिन्न ङ्क्षबदुओं पर छानबीन कर रही है। एसटीएफ पूर्व में परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक कराने व नकल कराने वाले गिरोह से जुड़े कई आरोपितों के बारे में भी पड़ताल कर रही है।
इन जिलों की परीक्षा हुई थी निरस्त : बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, आंबेडकरनगर व गोरखपुर।
हेल्पलाइन नंबर हुए थे जारी : अपर मुख्य सचिव ने बताया कि निरस्त की गई परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों में किसी प्रकार की जिज्ञासा हो तो विभाग की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें, जहां उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
- वाट्सएप नंबर - 8840850347
- हेल्पलाइन नंबर - प्रयागराज - 18001805310, 18001805312
- लखनऊ - 18001806607, 18001806608
- फैक्स नंबर - 0522 2237607
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments