कानपुर,NOI भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में स्थापित ई एंड आइसीटी सेंटर अब कारपोरेट कंपनियों के कर्मचारियों के तकनीक विकास के लिए कोर्स की शुरुआत करेगा। इसके तहत कर्मचारियों को उनके क्षेत्र में ही नई तकनीक और प्रौद्योगिकी की जानकारी प्रदान की जाएगी। जल्द ही कुछ कंपनियों से करार होने की उम्मीद है। यही नहीं, कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

ई एंड आइटीसी सेंटर के प्रभारी प्रो. बीवी फनी ने बताया कि मौजूदा समय में कंप्यूटर साइंस एंड प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में कई नए साफ्टवेयर आ चुके हैं। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग सभी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें पहले से कारपोरेट कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारी अभी पूरी तरह दक्ष नहीं हो सके हैं। इंडस्ट्रीज की मांग पर अब कारपोरेट ट्रेङ्क्षनग नाम से विशेष कोर्स की शुरुआत की जाएगी, जिसमें कंपनियों और इंडस्ट्री में पहले से कार्यरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कंपनियों से करार होगा, साथ ही देश भर की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से भी कोर्स कर सकते हैं, जिसका कुछ शुल्क उन्हें देना पड़ेगा।

इन कोर्सों में किया जाएगा पारंगत

सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि कारपोरेट कंपनियों के कर्मचारियों के लिए ब्लाकचेन टेक्नोलाजी, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पाइथन प्रोग्रामिंग, साइबर सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, डेटा साइंस, आर प्रोग्रामिंग, एसक्यूएल, एंड्रायड एप्लीकेशन, इंटरनेट आफ थिंग्स आदि की जानकारी दी जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement