कानपुर, NOI : निराला नगर रेलवे ग्राउंड में 17 अप्रैल को होने वाले रामोत्सव में आने वाले वीआइपी की सुरक्षा व्यवस्था तीन चक्रों में होगी। 500 से अधिक पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात रहेगा। वाहनों के रेले को व्यवस्थित करने के लिए मार्ग परिवर्तन भी किया जाएगा। गुरुवार को पुलिस उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल में की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। 

पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा ने बताया कि एक लाख रामभक्तों के जुटने की संभावना है। 150 बसों और लगभग 2500 कारों से रामभक्त यहां पहुंच सकते हैं। इनके बैठने के स्थान को 20 सेक्टरों में बांटा गया है। मंच के पास ही सेफ हाउस बनाया जा रहा है। यातायात को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस के टीआइ, टीएसआइ और लगभग 50 कांस्टेबल और होमगार्ड लगाए जाएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement